Jaipur: मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पात्र परिवारों को अक्टूबर-नवम्बर की अवधि में खाद्य सामग्री का एक अतिरिक्त किट मिलेगा।
ये भी पढ़ें : –केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदल देगी : मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए लगभग 360 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि दीपावली एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने जोधपुर दौरे के दौरान यह संवेदनशील घोषणा की थी। गहलोत के इस निर्णय से राज्य के लगभग 1.06 करोड़ परिवारों को 15 अक्टूबर से 15 नवंबर की अवधि के दौरान दिये जाने वाले नियमित फूड पैकेट के अतिरिक्त एक अतिरिक्त किट मिल सकेगा।