नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन करना का शानदार मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल उत्तर रेलवे (RRC NR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के तहत 3093 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र से आईटीआई पास सर्टिफिकेट अवश्य होना चाहिए. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
उम्र सीमा
रेलवे ने इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तथि – 20 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर 2021
इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा और अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.