समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में कारोबार को बढ़ाने के लिए 1200 युवाओं ने उद्योग विभाग में अपना आइडिया सबमिट किया है। अगर विभाग इसे स्वीकृत करती है तो ऐसे युवाओं को रोजगार के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने एक्स पर की घोषणा
बड़ी बात यह कि इसके लिए 10 सालों तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। कारोबार विकसित होने के बाद सरकार ब्याज लेना शुरू करेगी। पिछले दिनों सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बिहार आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने कारोबार से संबंधित अपना आइडिया सबमिट किया था।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आयोजन जिला, प्रमंडलीय और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इसमें दो लेवल का काम खत्म हो चुका है, अब राज्य स्तर पर कार्यक्रम होना है।1200 नए तरह के आइडिया विभाग को प्राप्त हुए हैं। जिसमें फूड प्रोसेसिंग से लेकर, मैन्युफैक्चरिंग, आइटीईएस में कारोबार को और आगे ले जाने के लिए शामिल है। पूसा प्रखंड के बोली रामनिवासी युवक ने मखाना के कारोबार को विदेश तक फैलाने के लिए अपना आइडिया दिया है।इसके अलावा युवाओं ने टोमेटो सॉस बनाने, छोटे सिलाई सेंटर को बड़ा सिलाई सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ ही विभिन्न तरह का आइडिया प्रस्तुत किया है।