Srinagar : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े न होने के आरोप में 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, प्रशासन ने कई जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया है। इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी कि नेशनल एंथम (national anthem) बजने के दौरान हरेक शख्स उसके सम्मान में खड़ा हो। मामला 25 जून को हुए ‘पैडल फॉर पीस’ (paddle for peace) साइक्लिंग रेस के समापन समारोह का है। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करवाया था और इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह भी शामिल हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, 14 लोगों को सेक्शन 107 और 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों सेक्शन पुलिस को अपराध होने की आशंका में लोगों को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने का अधिकार देते हैं। गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को सेंट्रल जेल (Central Jail) में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें :
दलाई लामा की शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने की जरूरत: मुख्यमंत्री