अररिया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी पद हेतु प्रारंभिक परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए 15 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 11 मई रविवार को एकल पाली में होगी। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में परीक्षा को लेकर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, केद्र प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल सहित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
यह भी पढ़े : विश्व संवाद केंद्र, झारखंड पत्रकारों को करेगा पुरस्कृत, 12 मई तक भेजें बायोडाटा
परीक्षा 12 बजे से दिन के 2 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश 9 बजे से 11 बजे तक होगी। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।अभ्यर्थी द्वारा आयोग के वेबसाईट से डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है। अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर उपस्थित होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य कागजात या कलम लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षार्थी को बॉल पेन आयोग की तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा।परीक्षा को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।जिसका दूरभाष संख्या 06453-222309 है। बैठक में सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।