Ganderbal: 15वीं वार्षिक हरमुख-गंगबल यात्रा शुक्रवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शुरू हुई।
3570 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हरमुख-गंगबल झील की तीर्थयात्रा शुक्रवार तड़के गांदरबल जिले के कंगन के नारानाग इलाके से शुरू हुई। तीर्थयात्रियों के एक समूह को गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन तीर्थयात्रियों के समूह में ज्यादातर कश्मीरी पंडित ही थे।
इस अवसर पर एसएसपी गांदरबल निखिल बोरकर, अन्य नागरिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। धार्मिक उत्साह के बीच वार्षिक हरमुख-गंगबल यात्रा के लिए नारानाग मंदिर से तीर्थयात्रियों का समूह रवाना हुआ और उनके साथ एसडीआरएफ टीम, पुलिस और अन्य अधिकारी भी थे। नारानाग मंदिर में पूजा करने के बाद भक्त गंगाबल झील की 36 किलोमीटर की यात्रा के लिए पैदल निकल पड़े, जो हरमुख पर्वत श्रृंखला में समुद्र तल से लगभग 14,500 फीट ऊपर स्थित है।
ये भी पढ़ें : –कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे भाजपा के विराट स्वरूप से दर्शनः शिवराज सिंह चौहान
अधिकारियों के अनुसार पवित्र पूजा शनिवार को गंगबल झील के तट पर की जाएगी जिसके बाद तीर्थयात्री अगले दिन लौट आएंगे। तीर्थयात्रा का आयोजन हरमुख गंगा (गंगाबल) ट्रस्ट (एचजीजीटी) और ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले किया गया है। जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं की हैं।
इस दौरान एक तीर्थयात्री ने कहा कि हम इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा कश्मीरी पंडितों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा एसडीएम कंगन जावीद अहमद राथर, एसडीपीओ कंगन मुजफ्फर जान, तहसीलदार कंगन हारून रशीद, एसएचओ कंगन और अन्य संबंधित उपस्थित रहे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर गांदरबल श्यामबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने यात्रा के लिए सभी संबंधित और सुरक्षा इंतजाम किए हैं।