अफगानिस्तान। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासन के घुटने टेकने के बाद अमेरिका की चिंता बढ़ गई है. इस बीच काबुल एयरपार्ट के बाहर फायरिंग में पांच लोगों के मौत की खबर है. आइए आपको बताते हैं अब तक अफगानिस्तान में क्या-क्या हो चुका है…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो से तीन लोग आसमान से उड़ते विमान से गिरते नजर आ रहे हैं.
Graphic: In a new horrifying video, it seems like two people have fallen to the ground from an American military aircraft which was mid-air in #Kabul.https://t.co/5azG5BO8zB
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 16, 2021
एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि रनवे पर टेक ऑफ कर रहे विमान के पीछे लोग भाग रहे हैं1

-अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेतृत्व में 60 से अधिक देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है जिसमें अफगानिस्तान में शक्तिशाली पदों पर आसीन लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे मानवीय जीवन और संपत्ति की रक्षा की जिम्मेदारी और जवाबदेही लें और सुरक्षा एवं असैन्य व्यवस्था की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाएं.
https://twitter.com/Tadawlltwt/status/1427029715907399686?s=20
-अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद व्हाइट हाउस के बाहर नारे लगाये जा रहे हैं. वहां लोग बाइडेन आपने धोखा दिया जैसे नारे लगा रहे हैं.
-काबुल से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया को दो विमान स्टैंडबाय पर रखने को कहा गया है. सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है.
-काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास गोलीबारी हुई है जिसका वीडियो सामने आया है. यहां कमर्शियल उड़ानें सस्पेंड कर दी गई है. बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर US आर्मी ने हवाई फायरिंग की है. भीड़ को काबू में करने की कोशिश की जा रही है.
-तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि काबुल में हालात सामान्य हैं.

-अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को सुरक्षित किया है. यूएस विदेश विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
-तालिबान ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति और राजनयिकों के देश छोड़ने के साथ ही युद्ध खत्म हो गया है.
https://twitter.com/RukhsanaAfreen/status/1427135010478333962?s=20
-अमेरिकी सेना की वापसी के बीच अफगानिस्तान में दूतावास से अमेरिकी झंडा हटाया गया है.
-अफगानिस्तान संकट पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगी.
-UN प्रमुख ने अफगानिस्तान के लोगों से संयम बरतने को कहा है महिलाओं व लड़कियों को लेकर चिंता जाहिर की है.
-अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से ब्रिटेन के लोगों को वापस ले जाने सेना पहुंची है.
-तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार और कामचोरी से बचें, 20 साल पहले जैसे हो जाएं.
-अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि हिंसा और लोगों की हत्या से बचने के लिए देश छोड़ा है. बताया जा रहा है कि ओमान में अमेरिकी एयरबेस पर अशरफ गनी पहुंचे. वे जल्द अमेरिका जा सकते हैं.
-अफगानिस्तान के हालात पर आज UNSC की बैठक है.