यूपी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने अपनी बहन की प्रताड़ना का बदला जीजा से ले लिया. भाई ने अपने जीजा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जीजा उसकी बहन को प्रताड़ित करता था. महिला ने राखी बांधते हुए जैसे ही प्रताड़ना की आपबीती बताई तो भाई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने जीजा की निर्मम हत्या कर दी.
दरअसल, रक्षा बंधन पर एक बहन अपने पति को लेकर भाई के घर राखी बंधवाने आई थी, लेकिन वहां पर नशे में चूर पति उसके भाई को गालियां बकने लगा. इससे बहन का 20 वर्षीय भाई इतना नाराज हो गया की, उसने अपने बहन के पति को छुरी से काट डाला. बहन के पिता ने खुद पुलिस को फोन करके अपने बेटे को गिरफ्तार करवा दिया.
बताया जा रहा है कि बीएसएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने अपनी बेटी शादी करीब 14 साल पहले पास में रहने वाले एक युवक से की थी. उनके दो बच्चे है. महिला के पिता के अनुसार, नशेबाजी का विरोध करने पर शादी के बाद से ही उसकी बेटी और दामाद का विवाद होने लगा था.
क्या है पूरा मामला
कानपूर में रविवार रात को पति अपनी पत्नी को लेकर उसके भाई को राखी बंधवाने आया था. राखी बंधवाने के बाद वह पत्नी को छोड़कर चला गया था. रात में वह नशे में फिर आया, जहां ससुराल वालों से उसकी लड़ाई होने लगी. वह ससुराल वालों को गालियां बकने लगा.
इसी दौरान जीजा की 20 वर्षीय साले से लड़ाई हो गई. इसके बाद साले ने अपने जीजा की चाकू से मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मृतक के घर वाले मौके पर आए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस को हत्या की सूचना खुद मृतक के ससुर को दी थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद चल रहा था, कुछ दिनों पहले फिर दोनों साथ रहने लगे थे, इसकी हत्या खुद पत्नी ने करवाई है. खैर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
मृतक की मां का आरोप है कि पुलिस ने हमें हत्या की सूचना काफी देर में दी, जबकि लाश को जब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तब परिवार वालों को बताया गया. मां का आरोप है कि पुलिस ने चार लाख रुपये लिए है, इसलिए उसने हमें सूचना नहीं दी.
मृतक की मां का कहना है कि हम तो अब अनाथ हो गए, मेरा इकलौता बेटा मर गया. मां ने मांग की कि लाश उस समय उठेगी, जब आरोपी के सभी परिजन गिरफ्तार किए जाएंगे. खैर इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.