Meerut: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सोमवार को जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में 242 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
ये भी पढ़ें : –किसी भी उद्यमी को नहीं होगी कोई समस्या : मुख्यमंत्री योगी
भगवती फार्म हाउस गोकुलपुर गढ़ रोड में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 125 हिन्दु एवं 117 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह करायाग या। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी, खरखौदा ब्लॉक प्रमुख पुनित त्यागी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशल सिंह चौहान, माछरा ब्लॉक प्रमुख अशोक त्यागी, पूर्व पार्षद रविंद्र तेवतिया ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, पंखुरी जैन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राय भी उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 23 और 24 नवम्बर को फिर से मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कैम्प आयोजित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपए, दस हजार रुपए की गृह उपयोगी सामग्री दी जाएगी। जबकि छह हजार रुपए विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर खर्च होंगे।