नई दिल्ली। कोरोना के बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस से परेशानी बढ़ गयी है. ब्लैंक फंगस के केस लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इसकी दवा अम्फोटेरिसिन बी की सख्य कमी है.
मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के मई अंत तक 600 से अधिक मरीज हो गये थे और 31 से अधिक की मौत हो चुकी थी. कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस डॉक्टरों के लिए नयी मुसीबत बनकर आया है. इसके सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से आये.