पूर्वी चंपारण। झारखंड के चतरा जिले का कुख्यात अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर अनूप यादव समेत तीन तस्करों को एसटीएफ और रामगढ़वा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करोड़ों की अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुगौली-रामगढवा के बीच भैंसड़ा गांव के समीप एक आम के बगीचे में मादक पदार्थों की बड़ी खेप की डील होने वाली है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री 13 मई काे भागलपुर में करेंगे 210 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
सूचना के आधार पर एसटीएफ और रामगढ़वा पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान झारखंड चतरा निवासी अनूप यादव, मंटू पासवान और गया जिले का अर्जुन पासवान गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही तस्करों के पास से 7 मोबाइल फोन व 2 लाख 40 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह अफीम नेपाल से लाई जाती थी और आगे पंजाब भेजी जाती थी। पुलिस को शक है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। अब यह जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। छापेमारी दल में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार,पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसआई मनीष कुमार और एसआई सुमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।