नालंदा,बिहारशरीफ। नालंदा जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में बिहार सरकार की सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत नालंदा जिले में रविवार की सुबह कुल 33 पात्र जोड़ों को विवाह प्रोत्साहन अनुदान राशि की प्रदान की गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्वेता कुमारी प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नालंदा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 9 विवाहित जोड़ों को प्रत्येक को 1,00,000 रुपये की दर से कुल 9 लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 24 जोड़ों को प्रत्येक जोड़े को 1-1 लाख रुपये की दर से कुल 24 लाख रुपये की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े : अब शहरी सरकार की तैयारी, इस माह में होंगे झारखंड नगर निकाय चुनाव
उन्होंने बताया कि अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो भिन्न जातियों के बीच विवाह करने वाले दंपतियों को सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत दिव्यांग वर को 1,00,000 रुपये एवं दिव्यांग वधु को भी 1,00,000 रुपये की अनुदान राशि दी जाती है।
प्रभारी सहायक निदेशक ने यह भी बताया कि इन दोनों योजनाओं के तहत लगातार नए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह पहल समाज में समावेशिता समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।