Mumbai : महाराष्ट्र की सियासत में पिछले सप्ताह से चल रही कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों को विभागों के आवंटन की दिक्कत आखिरकार सुलझ गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ तकरीबन एक घंटे तक चर्चा की। कहा जा रहा है कि इस बैठक में दोनों मुद्दों यानी कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे का हल निकल गया है। इस बैठक में मंत्री पद का 4-4-2 फॉर्मूला तय किया गया है। जिसके मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार होगा। दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की गैरहाजिरी में अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने यह विवाद सुलझा लिया है।
ये भी पढ़ें : –
बीते तीन दिन से लगातार सीएम के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर लगातार तीन दिन और तीन रात तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला था। एक तरफ एकनाथ शिंदे गुट, अजित पवार को वित्त मंत्री का पद देने के खिलाफ था। साथ ही, सहकारिता एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय को लेकर भी विवाद कम नहीं हो रहा था। आखिरकार बुधवार की शाम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली पहुंचे और मामले को सुलझाया गया।