New Delhi: गणतंत्र दिवस(Republic Day) के फ्लाई-पास्ट(Flypast) में भारतीय एयरफोर्स(Indian Airforce) के 51 Aircraft शामिल होंगे। इनमें से 29 फाइटर प्लेन(Fighter Plane), 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट(Transport Aircraft), 9 हेलिकॉप्टर(Helicopter) और एक हेरिटेज एयरक्राफ्ट(Heritage Aircraft) शामिल होगा। 16 राज्यों(states) व केंद्र शासित प्रदेशों और 9 मंत्रालयों और विभागों की 25 झांकियां शामिल होंगी। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का नाम शामिल है। इस बार परेड में फ्रांसीसी सेना की 95 जवानों वाली मार्चिंग कंटीजेंट, 33 जवानों का बैंड और वायुसेना के राफेल जेट, मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।
बता दें कि, इनके अलावा गृह मंत्रालय, विदेश, सूचना प्रौद्योगिकी, एविएशन और जलमार्ग आदि मंत्रालयों की झांकियां नजर आएंगी। ISRO की झांकी में Chandrayaan-3 सबसे प्रमुख हाई लाइट(Highlight) होगी। झांकी में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग(Launching), चंद्रमा के साउथ पोल(South Pole) पर उसकी सफल लैंडिंग और Chandrayaan-3 के लैंडिंग पॉइंट ‘शिव शक्ति पॉइंट’ को भी दिखाया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश(U.P) की झांकी में प्रभु श्रीराम होंगे। 22 January को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद झांकी का महत्व बढ़ गया है। इसके अलावा मेरठ रैपिड रेल और ब्रह्मोस मिसाइल को शामिल किया गया है, क्योंकि Uttar Pradesh सरकार नेक्स्ट जेनरेशन ब्रह्मोस मिसाइल की मैन्युफैक्चरिंग(Manufacturing) के लिए राज्य में प्लांट डेवलप कर रही है।