नई दिल्ली। Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo Y55s को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी साइज के अलावा भी इस फोन में दूसरे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है.
Y55s 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.58-इंच का dewdrop नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये LCD पैनल है जो 1080 x 2408 पिक्सल Full HD+ रेज्योलूशन को सपोर्ट करता है.
Vivo Y55s में 6000mAh की बैटरी दी गई है. ये 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके बॉटम पर USB-C पोर्ट दिया गया है. Vivo Y55s में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम के साथ दिया गया है. इसमें 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y55s के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
दूसरे फीचर्स की बात करें तो ये डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Vivo Y55s Android 11 पर चलता है.
Vivo Y55s को ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है.