GURUGRAM: जिला के 15 से 29 साल तक की आयु के युवाओं को माईभारत.जीओवी.इन पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करवाना चाहिए। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदक नेहरू युवा केंद्र के आइकॉन एनवाईकेएस को अवश्य सेलेक्ट करें। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला के सभी युवक-युवतियों से यह आह्वान किया है। अब तक जिला के 8 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।
उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान संपूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महीने पहले माईभारत ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया था। इस पोर्टल से पूरे देश में अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। जिला में आठ हजार युवाओं को माईभारत पोर्टल से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस विषय में शिक्षा विभाग, कालेज, यूनिवर्सिटी, आईटीआई सहित सभी शिक्षण संस्थाओं, खेल अकादमी व युवा संगठनों से सहयोग लिया जा रहा है।
डीसी ने बताया कि माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद युवा केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, युवाओं की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं, छात्रवृत्ति स्कीम, रोजगार, बैंक लोन, समाज सेवा की चलाई जा रही मुहिम आदि को आसानी से पोर्टल पर देख सकते हैं तथा उनका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र को इसका नोडल विभाग बनाया गया है। इसलिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त युवा एनवाईकेएस को विकल्प अवश्य चुन लें, जिससे कि उन तक नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि आसानी से पहुंच सके।
नेहरू युवा केंद्र के निदेशक कृष्णलाल पारचा ने बताया कि अभी तक देश में 36 लाख 51 हजार 659 युवा माईभारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। हरियाणा प्रदेश में 90 हजार 954 तथा जिला में 1774 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले अपना मोबाईल नंबर अपलोड करें। उसके बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद अपना पूर्ण विवरण नाम, पता, शिक्षा आदि डाटा अपलोड कर दें। इसके बाद यूथ प्रोफाइल में एनवाईकेएस को सेलेक्ट कर लें। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल युवाओं के लिए मददगार है।