PUNCH: पुंछ जिले की तहसील सुरनकोट में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस शिविर के परिसर में मंगलवार देर रात जोरदार धमाका हुआ है। घटना का पता चलते ही तुंरत कर्मी मौके पर पहुंचे। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
ये भी पढ़ें : –छत्तीसगढ़ विधानसभा कल तक के लिए स्थगित, अनुपूरक बजट और अभिभाषण पर होगी चर्चा
घटना का पता चलते ही पुलिस और सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके को घेरकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार को फिर से तलाशी अभियान चलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुरनकोट में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सशस्त्र बटालियन के पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार देर रात कुछ कम तीव्रता और कम प्रभाव वाले रहस्यमय विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके कारण कुछ पार्क किए गए वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है।
इससे पहले 16 नवंबर को जिले की सुरनकोट तहसील मुख्यालय के पास धमाका हुआ था। शरारती तत्वों ने कृष्ण एंव शिव मंदिर को निशाना बना कर ग्रेनेड से हमला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की थी।