Tonk: कोविड़ संक्रमण (covid infection) के नये वेरियंट की आशंका को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर सआदत अस्पताल तक के चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक तैयारियां पूर्णता के करीब है। यहां तक की जिले के सबसे बड़े अस्पताल सआदत अस्पताल में संभावित रोगियों की जांच के लिए नमूने लेने का क्रम भी शुरू कर दिया है।
चिकित्सा विभाग की ओर से उच्च स्तरीय निर्देशों के बाद संभावित कोविड़ संक्रमण को लेकर जिला स्तरीय आरआर टीम गठित कर दी गई है। जिसमें सीएमएचओ श्याम सुन्दर अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान मंसूरी, श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव राजोतिया, डिप्टी कन्ट्रोलर सआदत अस्पताल डॉ. चेतन जैन, जनरल मेडिसीन डॉ. राजीव यादव शामिल किया गया है।
डिप्टी सीएमएचओं डॉ. मेहबूब खान मंसूरी ने बताया कि दवाइयों की उपलब्धता को लेकर जिला औषधि भण्डार प्रभारी सहित अन्य सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को आगामी तीन माह की इन्डेक्ट के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही आरटीपीआर लैब सहित समस्त प्रयोगशालाओं के प्रभारियों, लैब टेक्नीशियनों, पीपीई किट रिएजेन्ट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के सक्ष्त दिशा-निर्देश कर दिये गए है।
ये भी पढ़ें : –इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से मिर्च से भरे ट्रक में लगी आग
सेम्पल कलक्शन सेन्टर शुरू
सरकार के निर्देशों पर जिला अस्पताल सआदत हॉस्पिटल में टेस्टिंग लैब एवं सेम्पल कलक्शन केन्द्र का संचालन शुरू कर दिया गया है। इनमें कार्मिकों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी नियत्रंण कक्ष स्थापित कर दिया है, जो 24 घण्टे संचालित है। पिछलें 10-12 दिनों से संदिग्ध रोगियों के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाये गए। इसी प्रकार स्थापित किए जा रहे है।
यह है लक्षण
डिप्टी सीएमएचओं डॉ. मेहबूब खान मंसूरी का कहना है कि बुखार, गले में दर्द, नाक से पानी गिरना, सिर दर्द आदि प्रमुख लक्षण है। इनके आरंभिक स्तर पर सामने आते ही चिकित्कीय परामर्श, उपचार के साथ ही एतिहातन जांच जरूरी है।
जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति
जिले में कुल 9 ऑक्सीजन प्लांट स्थपित है, जिसमें 5 तो जिला अस्पताल यानी सआदत अस्पताल में, एक देवली, एक निवाई, व एक-एक मालपुरा व टोडारायसिंह संयत्र शामिल है। डिप्टी सीएमएचओं डॉ. मंसूरी ने बताया कि सभी प्लांट क्रियाशील है, तथा जिलेभर में ऑक्सीजन कन्सट्रेक्टर, डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ-साथ बी-टाईप आक्सीजन सिलेण्डर व पीएचसी स्तर क्रियाशील है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के नये वेरियंट को लेकर ऐतिहातयान सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है। अधिनस्थ अधिकारियों-कार्मियों को सतर्क कर दियया गया है। वहीं केन्द्र व राज्य सरकार की गाईडलाइनों की पालना सुनिश्चित की जायेगी। फिलहाल जिले में एक भी संक्रमित सामने नही आया है।