जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी। सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं बंद कर दी जायेंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी। वहीं, आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ायी जायेगी। शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनायीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इन नेताओं ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल का निरीक्षण किया।