New Delhi: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Consecration of Ramlala) में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जहां देशभर में माहौल राममय होता जा रहा है, वहीं जुबिन नौटियाल का भजन बहुत पॉपुलर हो रहा है। अब इस भजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
स्वाति मिश्रा के ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे, आंगना सजाऊंगी’ गाने के बाद जुबिन नौटियाल का ‘मेरे घर राम आये हैं’ गीत काफी वायरल हो रहा है। इस गीत की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से गीत को साझा भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबिन नौटियाल द्वारा गाये गये भगवान राम के भक्तिपूर्ण भजन को साझा किया। इस भजन को संगीत पायल देव ने दिया है और इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में कहा- भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। रामलला की भक्ति से ओत-प्रोत जुबिन नौटियाल जी (Jubin Nautiyal ji), पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now