Chandigarh। गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड के लिए केंद्र सरकार (Central government) की ओर से पंजाब की झांकी को रद्द किए जाने पर शुरू हुआ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने केंद्र सरकार के प्रति रोष व्यक्त कर खारिज हुई झांकियों को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाने का फैसला किया है।
दरअसल, पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस की परेड के लिए तीन झांकियां तैयारी की थीं। इनमें पंजाब के शहीदों व कुर्बानियों की गाथा, नारी शक्ति माई भागो की झांकी व पंजाब के अमीर सभ्याचार से जुड़ी झांकी शामिल थी। इन तीनों झांकियाें को केन्द्र सरकार ने रद्द कर दिया।
अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने यह फैसला लिया है। पंजाब सरकार इन झांकियों को राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाएगी। मान के अनुसार पहले चरण में नौ झांकियां तैयार करवाई जा रही हैं। अगले चरण में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
पंजाब सरकार (Punjab Government) की योजना है कि झांकियों को उसी स्टाइल में पंजाब में घुमाया जाएगा, जिस तरह गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें दिखाया जाता है। इन्हें बाकायदा ट्रॉलियों पर सजाया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा हलके के प्रत्येक गांव में इन्हें ले जाया जाएगा। प्रत्येक गांव में झांकी 10 से 15 मिनट के लिए रुकेगी। पंजाब सरकार योजना बना रही है कि एक झांकी दिल्ली स्थित पंजाब भवन में रखी जाएगी। दिल्ली के विधायकों को इसे पंजाबी इलाकों में ले जाने की छूट रहेगी।