Mumbai : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में नया मुकाम हासिल किया है। श्री अंबानी ने 100 अरब डॉलर क्लब में एंट्री ली है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बढ़ने के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अन्य कंपनियों के शेयरों में भारी बढ़ोतरी रही है। इसी का परिणाम है कि गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने पिछले कारोबारी सत्र में 2.76 बिलियन डॉलर की कमाई की, जिससे उनकी नेटवर्थ बढ़कर 102 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में वह फिलहाल 12वें स्थान पर हैं। दुनिया में 100 बिलियन डॉलर नेटवर्थ हासिल करने वाले मात्र 12 अरबपति हैं।
बीते एक महीने के में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 12 % चढ़े है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयर 0.98% गिरकर 2,693 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18.40 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई है।
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 212 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। गौतम अडानी 96.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 14वें स्थान पर हैं।