New Delhi: भारत की सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) ने मंगलवार को अपने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित किया। बैंक के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। बैंक का नेट प्रॉफिट 34 % की तेजी के साथ 16,372.54 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 24% की तेजी के साथ 28,471.34 करोड़ गया। पिछली तिमाही के आधार पर देखें तो बैंक का प्रॉफिट 2.5 परसेंट और नेट इंटरेस्ट इनकम लगभग 44 % बढ़ा है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.42 परसेंट तेजी के साथ 1678.95 रुपये पर बंद हुआ।
बताया गया कि एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) का एकल आधार पर उसकी कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये था।
बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी। एसेट क्वालिटी के मामले में, बैंक के कुल कर्ज पर एनपीए दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26 प्रतिशत था, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 प्रतिशत था।