New Delhi : कांग्रेस ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (ONE NATION ONE ELECTION) के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने इसे असंवैधानिक करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित की गयी समिति के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस केंद्र सरकार के इस विचार से सहमत नहीं हैं। एक लोकतांत्रिक देश में यह विचार संविधान की मूल भावना के विपरीत है। खड़गे ने कहा कि इस समिति में विपक्ष का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं है। यह समिति विपक्ष को दरकिनार कर गठित की गई थी, क्योंकि केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं थी। खड़गे ने वन नेशन वन इलेक्शन समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) को संबोधित करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार उनके व्यक्तित्व और भारत के पूर्व राष्ट्रपति के पद का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उन्हें सावधान रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में पिछले साल सितंबर महीने में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (ONE NATION ONE ELECTION) को लेकर एक समिति का गठन किया गया था। यह समिति अब तक दो बैठकें कर चुकी है। हाल ही में इस मुद्दे पर समिति ने कुछ दलों को पत्र लिखकर सुझाव मांगे थे, जिसके बाद कांग्रेस ने इस विचार को सिरे से खारिज कर दिया है।