धर्म/ज्योतिष: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 03 मार्च 2024 रविवार है। आज का दिन आदि देव सूर्य को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन में संघर्ष करने की ऊर्जा मिलती है। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।
पंचांग: अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर),माघ। सप्तमी तिथि 08:45 AM तक उपरांत अष्टमी। नक्षत्र अनुराधा 03:55 PM तक उपरांत ज्येष्ठा। हर्षण योग 05:24 PM तक, उसके बाद वज्र योग। करण बव 08:45 AM तक, बाद बालव 08:53 PM तक, बाद कौलव। राहु 04:59 PM से 06:27 PM तक है। चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
आज का राशिफल:
♈ मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। धन उधार लेने से बचना होगा नहीं तो उसे उतारने में मुश्किल होगी। आवश्यक कामों में ढील ना दें, नहीं तो लंबे लटक सकते हैं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास रंग लाएंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। कोई मित्र किसी निवेश संबंधित योजना के बारे में बता सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।
♉ वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। अपनों के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे और कामकाज के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। आत्मविश्वास बढ़ाने से खुशी का का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ उचित अवसर को ध्यान में रखकर काम करना होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। अपने विरोधियों से सावधान करने की आवश्यकता है। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
♊ मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। बड़े सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना दिखाएं। घर में करीबियों से मेलजोल बढ़ेगा और कोई निर्णय लेने से बचें। किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। बिजनेस में कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती हैं, जो अच्छा लाभ अवश्य देंगे, लेकिन संतान के पक्ष की तरफ़ से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यक्तिगत कार्य में तेजी आएगी।
♋ कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाले वाला रहेगा। एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी और अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों में वृद्धि हो सकती है, जिससे ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। यदि कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। कोई पुराना काम लटक सकता है। अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।
♌ सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिनसांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। धन संपत्ति में वृद्धि होगी और संतान को संस्कारों परंपराओं को बल मिलेगा। श्रेष्ठ कार्य को समय देंगे। वाणी और व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें। चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगी। यदि किसी से कोई वादा किया है, तो उसे समय रहते पूरा करना होगा। संग्रह में पूरे रुचि रहेगी और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। बढ़ते खर्चों को लेकर योजना बनानी होगी, नहीं तो संचय धन को काफी हद तक समाप्त कर देंगे।
♍ कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे और विदेशी कामों पर पूरा फोकस रहेगा। आय तो सीमित रहेगी, लेकिन खर्च बढ़ सकते हैं। सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और करियर में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। कुछ नए कामों की शुरुआत अच्छी रहेगी। किसी काम के चलते घर से दूर जाना पड़ सकता है।
♎ तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिनव्यस्तता भरा रहने वाला है। कारोबार में सावधान रहने की आवश्यकता है। लेनदेन के मामले में ढील ना दें और किसी कानूनी मामले में आगे रहेंगे। आवश्यक कार्य को धैर्य रखकर निपटाएंगे, तो अच्छा रहेगा। बिजनेस में स्मार्ट नीतियों को अपना सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को किसी डील को सूझबूझ दिखाकर फाइनल करना होगा, बढ़ते खर्च परेशान करेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में पछतावा होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
♏ वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। सभी का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे और कामों में मेहनत से आगे बढ़े,अच्छा रहेगा। छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी लाभ ले पाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। कुछ विरोधी परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
♐ धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक समस्याओं को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर होती दिख रही है और बड़ों के प्रति आदर व सम्मान बनाए रखें। किसी को धन उधार देने से बचना होगा और कुछ श्रेष्ठजनों से मुलाकात होगी। विभिन्न कार्यों में धैर्य से आगे बढ़ेंगे। किसी परिजन की सलाह खूब काम आएगी। जीवनसाथी को किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी।
♑ मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। संतान की तरफ़ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर परिवार में लोग बातों का पूरा मान रखेंगे। कार्यक्षेत्र में सावधान रहने की आवश्यकता है। धार्मिक कार्य के प्रति आस्था बढ़ेगी और जन कल्याण के कार्यों में आगे रहेंगे। किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
♒ कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन लेनदेन के मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। अपने डेली रूटीन को बनाए रखना होगा और स्वास्थ्य समस्याओं में डील ना दें, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती हैं, परिजनों की सलाह पर चलकर कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। यदि कामों में लापरवाही दिखाई, तो काम लटक सकते हैं। किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और कोई मित्र किसी बात को लेकर वाद विवाद में पड़ सकता है।
♓ मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा कर पाएंगे। किसी भूमि या भवन आदि की खरीदारी करने की इच्छा प्रबल होगी और आपके विविध प्रयासों में तेजी आएगी। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। सबको जोड़कर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। महत्वपूर्ण कामों में ढील देने से बचना होगा। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा। यदि संतान की नौकरी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।