Lucknow। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर की घटना का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मौके पर सरकार के दो मंत्रियों को घटना स्थल के लिए रवाना किया है। वे हर पल की खबर मुख्यमंत्री को देंगे।
गाजीपुर में हाईटेंशन की चपेट में आकर एक सीएनजी बस आग का गोला बन गई। इसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं। मृतकों को पांच-पांच लाख और जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही जख्मी लोगों का मुफ्त इलाज भी सरकार कराएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और अनिल राजभर को गाजीपुर के लिए रवाना किया है।