Chandigarh। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने इंडी गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर जमकर जुबानी हमला किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन बड़े-बड़े घोटालेबाजों की बारात हैं, जिन्होंने मिलकर आज तक देश को लूटा और आगे भी लूटना चाहते हैं।
सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रजातंत्र बचाओ रैली के नाम पर देश के सभी राजनीतिक चोर इकट्ठे हो गए और छाती पीट-पीटकर चिल्ला रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। विपक्षों के इंडी गठबंधन के नेताओं की यह रैली प्रजतांत्र बचाने के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए है, जिसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी। मुख्यमंत्री सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने प्रजातंत्र बचाओ रैली में शामिल सभी विपक्षी दलों और उनके नेताओं की एक-एक कर पोल खोली। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान पर भ्रष्टाचारियों का भाईचारा निभाने के लिए घमंडिया गठबंधन के नेता एकजुट हुए हैं। सब मिलकर चाहते हैं कि उनके भ्रष्टाचार की कहीं न तो कोई चर्चा हो और न ही कोई कार्रवाई कर सके। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते हैं तथा पंजाब में एक दूसरे के विरुद्ध ताल ठोंक रहे हैं। पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी ने गठबंधन के साथ लड़ने से इनकार कर दिया है। बिहार में आरजेडी के जो नेता कभी कांग्रेस को गालियां देते थे, आज उसकी गोद में बैठे हैं। अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन अपनी पत्नियों को आगे कर भ्रष्टाचार की लड़ाई जीतना चाहते हैं।
नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का सिर्फ एक ही काम है, हर रोज झूठ बोलो, प्रधानमंत्री मोदी को गाली दो, देश को बदनाम करो, सनातन धर्म की आलोचना करो, घोटाले करते रहो, मगर ईडी जांच के लिए बुलाए तो उनके नोटिस का जवाब न दो तथा ईडी जब कार्रवाई करें तो लोगों के सामने दया की भीख मांगने का नाटक करो। मुख्यमंत्री ने कहा कि घमंडिया दलों की टोली के जितने भी नेता हैं, वह या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। अपने घोटालों पर वह चुप रहते हैं और जब सजा मिलती है तो सवाल उठाते हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने घमंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछा कि उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान पर रैली क्या कानून के खिलाफ की है।