भोपाल: लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानि बुधवार को खरगोन, सागर और भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हरदा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल हरदा, जगदीश देवड़ा खरगाेन, वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खरगौन, सागर और भोपाल जिले के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. यादव प्रातः 10.05 बजे खरगौन में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.35 बजे सागर के बड़तुमा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनसभा में शामिल होंगे। शाम 6.55 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी कर भोपाल में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हरदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रातः 10.15 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के प्राणपुर, प्रातः 11.20 बजे गौराकलां, दोपहर 12.15 बजे गोधन, दोपहर 1.45 बजे मोहाली, दोपहर 3.15 बजे खिरिया देवत, शाम 4.45 बजे इंदार और शाम 5.45 बजे कदवाया में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 24 अप्रैल को खरगौन जिले के प्रवास पर रहेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 24 अप्रैल को हरदा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा 24 अप्रैल को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे।