Chandigarh। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने शुक्रवार को पंचकूला पहुंचकर हरियाणा भाजपा के नेताओं से चुनावी चर्चा करते हुए सभी दस लोकसभा सीटों पर फीडबैक लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तथा गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के हरियाणा दौरे को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की गई। हरियाणा में पिछले चार दिनों से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
समूचा विपक्ष एकजुटता से नायब सरकार को अल्पमत की सरकार बताकर घेर रहा है। दूसरा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशियों का लगातार विरोध हो रहा है। ऐसे में शुक्रवार को चंडीगढ़ दौरे पर आए जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सभी लोकसभा के संयोजक, सहसंयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़, सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, सुधा यादव, राव नरबीर सिंह के अलावा प्रदेश के तीनों महामंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक में नड्डा ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर अब तक हुए प्रचार को लेकर रिपोर्ट ली। बैठक में उन प्रत्याशियों के लोकसभा हलकों के बारे में भी चर्चा की गई जिनका विरोध हो रहा है। संयुक्त बैठक के बाद नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग भी बैठक की। इस बैठक के दौरान नड्डा ने कैप्टन अभिमन्यु के साथ हिसार लोकसभा सीट पर करीब आधा घंटा चर्चा की। इस सीट से प्रत्याशी रणजीत सिंह का जहां सबसे अधिक विरोध हो रहा है वहीं कुलदीप बिश्नोई तथा उनके बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा प्रभारियों ने उन सभी नेताओं के बारे में नड्डा को बताया जो अभी तक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नहीं चल रहे हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है वहां पर माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए स्थानीय नेताओं को आगे करके प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी। अब तक जो नेता प्रत्याशियों के समर्थन में नहीं चले हैं उन पर पार्टी हाईकमान लोकसभा चुनाव के बाद सख्ती के मूड में है। जिसके चलते प्रदेश स्तर के नेता उन्हें एक बार और प्रत्याशियों के साथ चलने का मौका देंगे।