Varanasi। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath) के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर पूरे प्रदेश सहित देश में सुख समृद्धि की कामना की।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath) में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव के मंदिर में भी विधिवत हाजिरी लगाई। विधिवत मंत्रोंच्चार के बीच कालभैरव के विग्रह की आरती उतारी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने शहर में आए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने वाराणसी और आस-पास के जनपदों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास की सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री को देख कतारबद्ध शिवभक्त हर-हर महादेव का नारा लगाते रहे। मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
किसान संवाद कार्यक्रम में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो
सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि ‘किसान संवाद’ कार्यक्रम में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। प्रधानमंत्री के जनसभा के दौरान मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त छाया,कूलर,पंखा,पानी आदि की समुचित व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित हो। कार्यक्रम के दौरान वाहनों की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे।
बैठक की शुरूआत में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगामी 18 जून को प्रस्तावित वाराणसी आगमन के दौरान की गयी प्रशासनिक तैयारियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों,जनसभा स्थल पर पार्किंग, पुलिस बल आदि को लेकर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के उपरांत प्रथम काशी आगमन पर पूरे शहर में भव्य स्वागत की तैयारी किये जाने,बकरीद त्योहार के दृष्टिगत पूर्व एवं पश्चात नगर निगम को विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। त्योहार एवं प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।