Daru (Hazaribagh)। प्रखंड अंतर्गत बड़वार गांव के निवासी लिलो यादव पिता बुधा गोप के घर सोमवार के रात्रि तकरीबन 1:30 बजे एक जंगली हाथी घुसने से हड़कम मच गया। पूरा परिवार घर के छत पर सो रहे थे। अचानक घर के दरवाजा टूटने की आवाज सुनाई दी तो लिलो यादव ने उठकर देखा कि घर मे एक जंगली हाथी घुस आया है तुरंत पूरा परिवार एक लकड़ी के छोटा सा सीढी से छत के पीछे से एक एक करके छत से उतरे ओर मैदान में पूरा परिवार चले गए।
इसे भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
इसे भी पढ़ें : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
इसे भी पढ़ें : जीतपुर कोलियरी को चालु न करने पर मजदूरों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
इसे भी पढ़ें : रामलला का तीर-धनुष हमारे पास है, हम रामलला को बारिश में भींगते नहीं देख सकते : झामुमो
उतरने के तुरंत बाद गांव में हल्ला बोल करने लगा। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। लगभग एक घंटा के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को घर से निकालने में कामयाबी मिली। घर के मुखिया लिलो यादव के द्वारा बताया गया कि हमारे घर मे हाथी घुस जाने से हमारे घर का दरवाजा टूट गया। लगभग 7 किंटल वेसन चावल, 50 किलो अरवा चावल, 100 किलो गेंहू, हाथी खा गया। और हाथियो ने घर मे रखे पूरा अनाज इधर से उधर बिखेर दिया।
इसे भी पढ़ें : पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की
इसे भी पढ़ें : मप्र और छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करें आयोजित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी की पहल ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इसे भी पढ़ें : रामलला का तीर-धनुष हमारे पास है, हम रामलला को बारिश में भींगते नहीं देख सकते : झामुमो