बड़कागांव
बड़कागांव थाना स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम के निर्देश पर वैसे विद्यार्थियों का बाल कटवाया गया जिन्हें कई बार सूचना देने के बावजूद बच्चे बाल पर ध्यान नही दे रहे थे। जिसके कारण स्कूल का अनुशासन भंग हो रहा था, और बच्चों के बाल बड़े रहने के कारण बच्चे देखने में भी अच्छे नहीं लग रहे थे। साथ ही साथ उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा था। इसे लेकर स्कूल के वर्ग शिक्षकों के द्वारा बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें स्कूल के लगभग 20 बच्चों का बाल कारीगर बुलवाकर कटवाया गया। इस दौरान बच्चों को निर्देशित किया गया कि इसके बाद कोई भी बच्चे बेढंगा बाल कटवा कर स्कूल नहीं आएंगे और अभिभावक उस पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने सभी सैलून संचालक से आग्रह किया है कि स्कूली बच्चों के बाल कटिंग पर विशेष ध्यान दें। ताकि चेहरा बेढंगा नहीं लगे।