बड़कागांव में कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया इस्तेमाल: मो० अजहर
बड़कागांव।
बड़कागांव विधानसभा के सिरमा पंचायत के पंडरिया ग्राम में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा एवं संचालन केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी उपस्थित हुए। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने आजसू नेता रौशन लाल चौधरी का जोरदार अभिनन्दन किया। आयोजित मिलन समारोह में मो० अजहर एवं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष सब्बू खान के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी के प्रति आस्था जताते हुए आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आगंतुक सभी सम्मानित सदस्यों का रोशनलाल चौधरी ने माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। नए सदस्यों को सम्बोधित करते हुए रोशनलाल चौधरी ने कहा कि बड़कागांव अब उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा। बड़कागांव में परिवर्तन के साथ आजसू का नेतृत्व आएगा । अगले विधानसभा चुनाव में जीत के पश्चात स्थानीय युवाओं को अपने विधानसभा क्षेत्र में हीं रोजगार की व्यवस्था करेंगे।
विधायक और कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया अल्पसंख्यकों को मो० अजहर
वहीं सदस्यता ग्रहण करने वाले मो० अजहर ने कहा कि कांग्रेस और स्थानीय विधायक ने हमेशा से अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। बड़कागांव विधानसभा के विकास के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया, चुनाव आते हीं योजनाओं की घोषणा हो रही है। शिलान्यास का दिखावा किया जा रहा है। उन्हें रोशनलाल चौधरी के विकासवादी सोच पर भरोसा किया है बड़कागांव में कुछ नयापन की आवश्यकता है। और इस बार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बदलाव होकर रहेगा सभी जनता आकृत संकल्पित हो रहे हैं।
बड़कागांव विधानसभा में अल्पसंख्यक समाज के बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सिर्फ स्थानीय विधायक के द्वारा अल्पसंख्यकों का वोट लिया गया काम जीरो किया गया है। आगे उन्होंने कहा की बड़कागांव का विकास आजसू ही कर सकती है । आजसू ही एकमात्र पार्टी है जो विकास के नाम पर वोट मांगने की क्षमता रखती है।आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अनवर, मोहसिन, मुदस्सर, अकबर, अकरम , सकरुद्दीन, हसन अनवर, जासिब,अकरम राजा, शाहबाज, कमरे आलम, सोनू राजन, तमीम, शाहील, दिलदार, तौफील, अफरीदी, तनवीर, कादिर, मेराज, आशिक, लडन, अल्ताफ, जुनैद, मेराज, सनाउल्लाह, नुरैन, समसी, गुफरान, अरहान, दानिश, साबिर अख्तर, साने अली, साकिब, नाजिस, नवाजिश, अकमल, कमर राजा, अरशद अली, इरशाद अली, अहमद रजा, कमर रजा, महताब आलम, सद्दाम, मो० साग़िर, सैफ अली, शमीम, मो० अतहर आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो, लीलारधन साव, संदीप कुशवाहा ,प्रखंड सहसचिव घनश्याम दांगी, दिनेश महतो, मोहम्मद अहमद सहित आजसू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।