पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरनौत के द्वारिका बिगहा में पांच करोड़ रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन शनिवार काे किया। इस पुल का उद्घाटन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा काे एक बड़ी साैगात दी है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में सरकार करेगी सहयोग : मुख्यमंत्री
पुल का निर्माण कार्य 7 दिसंबर 2022 से ही शुरू हुआ था और उसे 6 मार्च 2024 को ही पूरा कर लिया गया था लेकिन पुल का उद्घाटन नहीं हो सका था। ऐसे में सीएम नीतीश ने शनिवार को करोड़ों की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया है।पांच करोड़ की लागत से बने पुल की लंबाई 44 मीटर है।
गांवों के हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
पुल के उद्घाटन के बाद दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा और आवागमन में सहूलियत हो जाएगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याणबीघा के अलावा चेरो, बहादुरपुर, बिरजू मिल्की समेत कई गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। पुल के उद्घाटन के बाद इस क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…