रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( Vishnu Deo Sai ) के सुशासन में गरियाबंद जिला की दो महिलाओं को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हुई। जिला प्रशासन ने बबली विश्वकर्मा और भामिनी दीवान को अनुकंपा नियुक्ति सौंपकर, निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की बधाई भी दी।
इसे भी पढ़ें: रेलवे यार्ड में स्क्रैप चुनने गईं लड़कियों के साथ दुष्कर्म, चार गिरफ्तार
बता दे कि, पति के निधन के बाद परिवार के पालन पोषण के लिए दोनों महिलाएं चिंतित थी। लेकिन अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ देखरेख की भी समस्या दूर हो गई।
राज्य शासन की नीति के तहत त्वरित पहल से मिली नौकरी
वहीं बबली को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परसदाकला एवं भामिनी को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल छुरा में पोस्टिंग मिली। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई द्वारा अनुकंपा नियुक्ति मिलने से दोनों महिलाओं के परिजनों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की नीति के तहत त्वरित पहल से नौकरी मिल गई है। जिससे आर्थिक समस्याओं को दूर करने एवं परिवार के पालन पोषण में सहायक होगी।
शासन के प्रावधानों के तहत जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। इसी के तहत अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…