मुंबई: एलआईसी ( LIC ) ने कुछ दिन पहले कई प्लान्स को लॉन्च किया था। इन प्लान्स में से एक है LIC युवा क्रेडिट लाइफ ( LIC Yuva Credit Life ) प्लान। यह प्लान उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया, जिनके पास कोई लोन है या लोन लेना चाहते हैं। यह प्लान पॉलिसी होल्डर ( Policy Holder ) की मृत्यु पर लोन चुकाने की चिंता दूर करता है।
बता दे की यह प्लान पूरी तरह नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है। इसमें पॉलिसी की तिथि के साथ डेथ बेनिफिट ( Death benefit ) कम होता जाता है। इस प्लान के तहत बीमा राशि 50 लाख रुपये और अधिकतम बीमा राशि 5 करोड़ रुपये है। इस प्लान को 18 साल से 45 साल का कोई भी शख्स खरीद सकता है। प्लान की मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष है।
वहीं इस प्लान के तहत 4 तरह के प्रीमियम की सुविधा दी गई। इसमें सिंगल, 5 साल तक प्रीमियम, 10 साल तक प्रीमियम और 15 साल तक का प्रीमियम शामिल है। प्रीमियम पॉलिसी टर्म पर निर्भर करेगा।
जानें कितना होगा पॉलिसी लेने पर प्रीमियम
इस प्लान के तहत पॉलिसी लेने पर प्रीमियम कितना होगा, यह पॉलिसी होल्डर की उम्र, सम एश्योर्ड वैल्यू और जो लोन लिया है, उसकी ब्याज दर पर निर्भर करेगा। मान लीजिए, कोई 20 साल का शख्स 50 लाख रुपये की सम एश्योर्ड वाला प्लान 25 साल तक के लिए खरीदता है तो उसे कम से कम 4850 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यह प्रीमियम 15 साल तक की अवधि के लिए होगा।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…