Dantewada : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दक्षिण बस्तर के जिला मुख्यालय पंहुचे। जिले के कारली हेलीपेड पहुंचने पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, पूर्व वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी व अन्य भाजपा नेताअेां ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने माता दंतेश्वरी के दर्शन और पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत पैकेजिंग सेंटर का किया निरिक्षण
मुख्यमंत्री ने जिले काे 167 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत वाले 48 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कायर्क्रम में शामिल हुए, इसमें 59 करोड़ 57 लाख रुपये के 10 कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 63 लाख रुपये के 38 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । इसके बाद CM बीजापुर के लिए रवाना हाे गये हैं। जहां जिले वासियों को 263.67 करोड़ रुपये की लागत वाले 209 निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।
CM ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत केसर आम का पौधा लगाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.रमनसिंह ने आम एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने नारियल का पौधा लगाया। इस अवसर पर सांसद बस्तर महेश कश्यप ने बादाम एवं विधायक चैतराम अटामी द्वारा कटहल का पौधा लगाया ।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में दंतेवाड़ा जिले में अब तक 12 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…