Patna : राजधानी में आयोजित बिहार यात्रा एवं पर्यटन मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को नई दिशा देना और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करना है। इस मेले में देश-विदेश के पर्यटक और उद्यमी शामिल हो रहे हैं, जो बिहार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े: मेनका सरदार ने इस्तीफा वापस लिया
मुख्यमंत्री ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।