Patna| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक समारोह में मुफ्त औषधि वाहन का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों तक मुफ्त औषधियां पहुंचाना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वाहन राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को मुफ्त में औषधियां उपलब्ध कराएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे राज्य के लोगों को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़े: अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या
इस परियोजना के तहत मुफ्त औषधि वाहन को राज्य के सभी जिलों में भेजा जाएगा, जिससे लोग आसानी से आवश्यक औषधियां प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और गरीब व जरूरतमंद लोगों को बड़ी मदद मिलेगी।