Bihar | बिहार के शिक्षा विभाग ने हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसती उच्च विद्यालय में तैनात बीपीएससी टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को गर्भवती बताकर छुट्टी दी और मैटर्निटी लीव दिया। यह विभाग की गलती के तहत हुआ है, क्योंकि मैटर्निटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है।
यह भी पढ़े: 19 जनवरी को रांची से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
शिक्षा विभाग ने मानी गलती
वहीं इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती बताते हुए कहा कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।