Araria। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के क्रम में 22 फरवरी को अररिया पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना सात निश्चय योजनाओं, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत रानीगंज प्रखंड में बलुआ तालाब का निरीक्षण, प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में खेल के मैदान, नेचर क्लास रूम, रोबोटिक्स लैब का अवलोकन, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं कुर्साकांटा में सुन्दरनाथ धाम का भ्रमण सहित जिले में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन आदि के साथ अररिया परमान सभागार में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : झारखंड कैबिनेट की बैठक 21 को
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अररिया आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है। आगमन अररिया जिला में दिन के 11 बजे रानीगंज के हांसा पंचायत में बने हेलीपैड पर होगा। जहां से 11:05 में हांसा पंचायत के बलुआ तालाब के लिए प्रस्थान करते हुए 11:10 में पहुंचेंगे। 11:25 बजे तक सीएम जल जीवन हरियाली अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण एवं विभिन्न विभागों द्वारा जिलांतर्गत चल रहे विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल का अवलोकन कर 11:30 में प्लस टू राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में 11:45 तक खेल के मैदान,नेचर क्लास रूम,रोबोटिक्स लैब का अवलोकन के साथ एचडब्लूसी का उद्घाटन तथा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11:45 में प्रस्थान कर मुख्यमंत्री का 11:50 में छतियौना पंचायत में आगमन है।जहां 12:05 बजे तक में सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल,नाली गली योजनाओं का निरीक्षण,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों का आच्छादन कर हांसा पंचायत स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर 12.10 हेलीपैड पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 12.30 में कुर्साकांटा प्रखंड के डुमरिया पंचायत में हेलीपैड 12:30 में आगमन होगा। 12:35 में प्रस्थान कर 12:40 बजे सीएम सुंदरनाथ धाम मंदिर पहुंचेंगे। जहां 12:55 तक सीएम मंदिर भ्रमण सहित पर्यटन के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं का अवलोकन कर घोषणा कर सकते हैं। 12:55 में प्रस्थान कर डुमरिया स्थित हेलीपैड से 1 बजे अररिया कॉलेज में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 1:20 में सीएम अररिया कॉलेज में बने हेलीपैड पर आगमन के बाद अररिया प्रखंड के अंतर्गत मैनापुर में प्रस्तावित सड़क अररिया -कुर्साकांटा -कुआड़ी -सिकटी पथ निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे।1:30 में आगमन के बाद सीएम 1:40 में अररिया -कुर्साकांटा -कुआड़ी -सिकटी पथ निरीक्षण के बाद घोषणा कर सकते हैं। 1:40 में वहां से प्रस्थान कर सीएम 1:50 में जिला अतिथि गृह पहुंचकर 2.35 मिनट तक लंच लेंगे।जिला अतिथि गृह से सीएम का कारवां 2:35 में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में प्रस्थान कर 2:40 में पहुंचेंगे। 2:45 से 3:30 बजे तक सीएम जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। 3:30 में समाहरणालय से निकलकर 3:35 में अररिया कॉलेज हेलीपैड पर पहुंचकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मुख्यमंत्री का जहां जहां आगमन है, वहां साफ सफाई के साथ रंग रोगन और निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।