![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
Kolkata : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता दिवंगत महिला डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की। यह मुलाकात कोलकाता के राजारहाट स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई, जहां भागवत ठहरे हुए हैं।
पीड़िता की मां के अनुरोध पर यह मुलाकात हुई, जिसमें डॉ. भागवत ने परिवार की आपबीती सुनी और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार की न्याय की लड़ाई में संघ पूरी तरह उनके साथ है और यह वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-01.jpg)
कोलकाता की एक अदालत ने हाल ही में इस केस के एकमात्र दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई। लेकिन परिजन मामले में और कड़ी सजा और न्यायिक सहायता की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : विश्व पुस्तक मेले में पीएम युवा 2.0 के 41 पुस्तकों का विमोचन
इससे पहले, डॉ. भागवत ने इस जघन्य अपराध को लेकर कहा था कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
डॉ. भागवत गुरुवार को केरल से बंगाल पहुंचे और यहां दक्षिण बंगाल क्षेत्र के संघ कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं, जिनमें कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जैसे जिले शामिल हैं। ये बैठकें 10 फरवरी तक चलेंगी। इसके बाद, 11 और 12 फरवरी को मंथन सत्र होगा। 13 फरवरी को वे मध्य बंगाल के जिलों- बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और नदिया का दौरा करेंगे। 16 फरवरी को वे बर्धमान में संघ के स्वयंसेवकों के सम्मेलन में शामिल होंगे।