पूर्वी चंपारण। जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में सोमवार की सुबह 3 बजे भीषण अगलगी की घटना में करीब 10 घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में चार भैंस और तीन बकरियों भी जल गयी।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मच्छरों से राहत पाने के लिए पशुओं के पास धुआं किया गया था, जिससे आग लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया।
यह भी पढ़े : हरित क्रांति की सफलता को ले उर्वरक विक्रेताओं का प्रशिक्षण
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गईं।बाद में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद सुबह करीब 9 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया।
अगलगी की इस घटना में सिकंदर राय, धुरेन्द्र राय, वीरेंद्र राय, शिवजी राय, राजा राय, सुरेंद्र राय, मोफिल राय और गुड्डू राय के घर पूरी तरह जल गए। घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
पीड़ित सिकंदर राय की बेटी की सगाई की रस्म सोमवार को होनी थी।जिसके लिए घर में रखे कपड़े, गहने, नगद रुपये और अन्य सामान इस आग में जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।घटना को लेकर अंचलाधिकारी शेखर राज ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसके आधार पर पीड़ितो सहायता प्रक्रिया शुरू की जाएगी। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, पीड़ित परिवार प्रशासनिक मदद की उम्मीद में टकटकी लगाये बैठे है।