चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चित्रकूट के समग्र विकास पर चर्चा की।
यह भी पढ़े : विकास की राह का वाहक बन रहा ‘महिला संवाद’, जागरूक हो आधी आबादी ले रही आदर्श गांव बनाने का संकल्प
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए चित्रकूट में इलेक्ट्रॉनिक बसों को संचालित करने,शहर को जोड़ने वाली सड़कों को फोर लेन करने का सीएम योगी से अनुरोध किया गया। जिस पर सीएम ने जल्द ही मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
रविवार को चित्रकूट के जिला पंचायत अशोक जाटव,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता व पहाडी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चित्रकूट में चल रहे पर्यटन विकास पर चर्चा की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाईटेक इलेक्ट्रानिक बसों का संचालन करने, शहर को जोडने वाली प्रमुख सड़कों शिवरामपुर से कालुपूर,सूरजकुंड से बेडीपुलिया,एसपी आवास से तरौंहा होते हुए चित्रकूट तथा बंधोइन मार्ग को फोर लेन करने की मांग की। साथ ही शहर के पुरानी कोतवाली चैराहा व शंभू पेट्रोल पंप चैराहा का सुंदरीकरण कराने के साथ-साथ चित्रकूट जिलामुख्यालय की जल निकासी के बेहतर इंतजाम के लिए कर्वी व सीतापुर में सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की मंजूरी देने का सीएम योगी से अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के विकास में हर संभव सहयोग करने का चित्रकूट के जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया। साथ ही जल्द ही चित्रकूट का दौरा कर तुलसी जन्मभूमि राजापुर व महर्षि वाल्मीकि आश्रम में पूरे हो चुके पर्यटन विकास के कार्यों का लोकार्पण व नये कार्यो का शिलान्यास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम से जिले के संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की।