माेतिहारी। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष देवराज त्रिपाठी एवं कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संदीप कुमार ने मंगलवार को न्यायालय परिसर से एक दर्जन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। प्रचार वाहन शहर एवं सुदूर गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों को जागरूक करेंगा।
यह भी पढ़े : सड़क हादसे में आठ बारातियों की मौत, दो की हालत गंभीर
प्राधिकार के सचिव सह सब जज 6 श्वेता सिंह ने कही कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर प्रचार के सभी माध्यमों के अलावे प्रखंड स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुलह योग्य दीवानी व फौजदारी चेक बाउंस, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, वन, माप तौल, श्रमिक वाद, पारिवारिक विवाद सहित अन्य सुलहनीय मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
मौके पर न्यायाधीश मुकुंद कुमार, अवधेश कुमार सहित अन्य न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।