फिरोजाबाद। रसूलपुर थाना, एसओजी व सर्विलांस टीम ने रविवार को सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तस्करी के लिए ट्रक से ले जाई जा रही एक करोड़ 78 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माणधीन आरओबी सड़कों का निरीक्षण किया
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार, सर्विलांस प्रभारी अमित तोमर पुलिस टीम ने आज प्रेम नगर डाक बगला पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन से एक ट्रक (आरओ 05 जीसी 0090) को पकड़ा है। जिसमें से 11 बोरों में गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने मौके से एटा जिले के भील नगर निवासी दिनेश बघेल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित ने बताया कि वह सिलीगुड़ी पश्चिमी बंगाल से अवैध गांजा सस्ते दामों में खरीदकर इसी ट्रक में (जो कि मेरे भाई के नाम पर है) छुपाकर जिला आगरा-मथुरा में फुटकर में मंहगे दामों में बेचता है। पिछले छह महीने से वह गांजे की तस्करी कर रहा है। वह गांजा हमेशा खाली ट्रक में ही लाता है क्योंकि खाली ट्रक होने पर अंतरराज्यीय सीमा पर ट्रक की चेकिंग नहीं होती है और कोई शक नहीं करता है।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गये गांजे की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब एक करोड़ 78 लाख रुपये है। पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।