भागलपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सैंडिस कंपाउंड परिसर में 208 करोड़ 62 लाख 25 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुए। इंडोर स्टेडियम पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से परिचय लिया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सभी राज्यों के खिलाड़ी एवं रेफरी भी मैदान में मौजूद रहे। इसके पूर्व भागलपुर के डीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट का स्वागत किया। इसके बाद बालिका सिंगल का गोल्ड मेडल मुकाबला दिल्ली की ऋषिका और छत्तीसगढ़ की तनु चंद्रा के बीच शुरू कराया गया।
दोनों खिलाड़ियों से सीएम और डिप्टी सीएम ने परिचय लिया। सीएम ने कुछ देर बैठकर मैच को देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने खिरीबांध पंचायत के मुखेरिया गांव के मध्य विद्यालय परिसर में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लोगों का अभिवादन किया। यहां विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर स्टॉल लगाये गये थे। जिसका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कुल 48 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग के नवगछिया कार्य प्रमंडल की 12, ग्रामीण कार्य विभाग के भागलपुर कार्य प्रमंडल की छह और कहलगांव कार्य प्रमंडल की चार, ग्रामीण विकास विभाग की पांच, कृषि विभाग की तीन और पंचायती राज विभाग की दो योजनाओं का उद्घाटन किया, जो 45 करोड़ दो लाख 79 हजार की हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग व योजना-विकास विभाग की तीन, ग्रामीण विकास विभाग की नौ, लघु जल संसाधन विभाग की तीन और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की एक योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया, जो 163 करोड़ 59 लाख 46 हजार रुपए की हैं। शिलान्यास में एक योजना बौंसी रेलवे पुल पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भागलपुर शहर से जुड़ी हैं। 12585.86 करोड़ की यह योजना धरातल पर उतरने के बाद भागलपुर शहर को जाम से मुक्त कराने में बड़ी भूमिका निभायेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, कई सांसद विधायक एवं अन्य नेता भी मौजूद रहे।