पटना। बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर बुधवार एक महिला ने पहले अपने चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। इस घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बिहार एवं जम्मू-कश्मीर ने केआईवाईजी 2025 के वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बनाया अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मुताबिक डाउन प्लेटफर्मा पर चार बच्चों के साथ महिला के तड़पने की खबर आई थी। आरपीएफ ने तुरंत सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें पांच वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, तीन वर्षीय राधा कुमारी और एक वर्षीय शिवानी कुमारी शामिल है। वहीं छह वर्षीय रितेश कुमार और इन बच्चों की 40 वर्षीय मां सोनिया की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुड़ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। सोनिया देवी का मायका नालंदा जिला में है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों ने उन्हें यह सूचना दी कि डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं।
पांचो को टेम्पू के माध्यम से रफीगंज अस्पताल लाया गया। जहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने खुद भी खाया और चारों बच्चों को भी खिलाया, जिसमें तीन बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। एक बच्चा और मां सोनिया की नाजुक स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।