डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा गांव के समीप आज एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए तीन लोग डूब गए। पुलिस के अनुसार सभी लोग थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव से उदय शर्मा की माता के निधन पर अंतिम संस्कार के लिए गए थे। इस बीच नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर तीन लोग डूब गए।
यह भी पढ़े : मंईयां योजना : लाभुकों को एक साथ मिलेगी दो माह की राशि, 9609 करोड़ जारी
डूबने वालों में काजीपुरा निवासी 65 वर्षीय नागेश्वर शर्मा, उनका पुत्र 20 वर्षीय रंजन शर्मा व सत्येंद्र शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं। घटना के बाद सोन घाट पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। वहां उपस्थित लोगों के रोन चिल्लाने के बाद आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों द्वारा डूबे लोगों की खोज की जा रही है। सीओ व स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है।