लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट और अम्बेडकरनगर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़े : आरपीएफ ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को सौंपा
उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी और बारिश प्रदेश भर में हुई। इस आंधी और बारिश में कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। चित्रकूट में आंधी, पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। यहां पर मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घुरेहटा गांव में रात में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घर के बाहर सो रहे रामबदन(32) पुत्र शिवभजन की मौत हो गई।
वहीं जिले में 40 बिजली के खम्भे और करीब 30 पेड़ जगह-जगह गिर गए हैं। अधीक्षण अभियंता चित्रकूट विद्युत विरतण खण्ड आर के यादव ने बताया कि बिजली के पोल गिरने से करीब 50 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। प्रशासन और बिजली विभाग कार्रवाई में जुटा है। वहीं सड़कों आदि पर गिरे पेड़ों को पालिका स्तर पर हटवाने का कार्य किया जा रहा है।
उधर, अम्बेडकरनगर के भियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत कुसुमखोर में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से अजय उर्फ गुड्डू सिंह (46) की मौत हो गई। मृतक अजय अपने मवेशी बांधने गए थे। जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।